देवघर, अगस्त 5 -- देवघर,प्रतिनिधि रविवार रात नगर थाना के व्यस्त इलाके टावर चौक के पास स्थित बैजू गली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग मुंबई फैशन नामक दुकान में लगी। 11 लाख रुपए मूल्य के कपड़े और सामान जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, मोटर पंप के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं संकीर्ण गली व अतिक्रमण के कारण फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां लेट से पहुंची व आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। दो गाड़ी दमकल के पानी ने आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उसके बाद दमकल मंगा आग पर काबू पाया जा सका। दुकान मालिक सोनू कुमार ने अनुमान आग से लगभग 11 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे नए कपड़ों का भारी स्टॉक था, जो त्योहार और श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए मंगाय...