भागलपुर, जनवरी 24 -- सबौर, संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने जगदीशपुर प्रखंड की बैजानी पंचायत का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रस्तावित सभा स्थल, मीटिंग हॉल, हेलीपैड की संभावित व्यवस्था, आवागमन मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने बैजानी गांव स्थित ऐतिहासिक तालाब की वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। यह तालाब अपनी मूल संरचना से काफी हद तक क्षतिग्रस्त पाया गया। तालाब के किनारे बनी सरकारी सीढ़ियां पूरी तरह तोड़ दी गई हैं। इसके अलावा तालाब का पानी सुखाए जाने की प्रक्रिया भी जारी है। जिस पर डीएम ने संबंधित विभाग से विस्तृत जानकारी ली। मामले को गंभ...