जमुई, अगस्त 11 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के बाल संस्कार शाला केंद्र मध्य विद्यालय बैजला प्रांगण में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार द्वारा 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए एक शैक्षणिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के कई गांवों तिलवरिया,गमहरिया,सुग्वाउड़ान,तारखंजरी,कठबजरा सहित बैजला गांव के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीप्ति आर्या, द्वितीय स्थान पर चंदन कुमार व तृतीय स्थान पर कोमल कुमारी रही।विजेताओं को ट्रॉफी,मेडल व पाठ्य सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया। आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता का अर्थ स्वयं को बेहतर बनाने की निरंतर प्र्त्रिरया है। यह विद्यार्थी को अपनी क्षमताओं को परखने और उन्हें निखारने का अवसर प्रदान करती है। प्...