समस्तीपुर, मई 11 -- कल्याणपुर । क्षेत्र अंतर्गत बरहेता पंचायत के वार्ड 5 स्थित बैजलपुर दास टोल (सब्जी मंडी के समीप) करीब 500 से अधिक लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्न्नन हो गई। इस भीषण गर्मी के बावजूद लोगों के समक्ष पीने के पानी के लिए हहाकार मची हुईह। सरकार की महत्वपूर्ण योजना नल जल योजना का लाभ इन लोगों को आज तक नहीं मिल पाया है। इस गर्मी में लोग दूसरे वार्ड से नल जल का पानी पीने के लिए लाने को मजबूर हैं। वार्ड 5 के बबलू दास, दिलीप दास, संजय दास, लक्ष्मी दास, विनय दास, कृपालु दास, मुकेश कुमार दीपक, संतोष प्रसाद देव, सरबजीत कुमार देव उर्फ गोपाल देव, अगम कुमार देव, रोहित देव, शंकर देव, महेश प्रसाद देव आदि कई लोगों ने बताया की आज तक नल जल योजना का लाभ हम लोगों को नहीं मिल पाया है। इसके अलावे बैजलपुर सब्जी मंडी में प्रतिदिन हजारों किसान अ...