मुंगेर, अगस्त 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को प्रखंड की बैजलपुर पंचायत स्थित पंचायत कार्यालय भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुबोध कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, प्रबंधक उमेश कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर, लेखापाल चंदन कुमार आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुबोध कुमार ने कहा कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र पंचायत के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाए। जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थानीय लोगों के लिए काफी का...