मुंगेर, नवम्बर 9 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत की वार्ड संख्या 1, 2 और 3 में डायरिया से पीड़ित हुए दो दर्जन लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में शुक्रवार को भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार को सभी को छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने मेडिकल टीम के साथ गांव का दौरा किया। शनिवार को गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दूषित पानी के सेवन से डायरिया फैलने की आशंका है। मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है और स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। ग्रामीण जोगनी देवी, सोनी देवी और वर्षा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार शाम अचानक उल्टी-दस्त शुरू हो गई। सभी को अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीण नंदन मंडल ने आशंका जताई कि न...