सुपौल, फरवरी 2 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को सुखानगर पंचायत में किसानों की समस्या और संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता गंगाय महतो ने की। बैठकमें प्रदीप बसेदार और पप्पू कुसियैत ने कहा कि आज सबसे ज्यादा किसान परेशान हो रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की समस्या के समाधान के लिए किसी भी तरह का आवश्यक कदम नहीं उठा रही है। बैठक में सर्वसम्मति से सुखानगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बैद्यनाथ पासवान, सचिव गंगा महतो, उपाध्यक्ष सुशील मंडल, यशोधर मेहता, महासचिव कृष्णदेव पासवान, परशुराम महतो, कोषाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, प्रवक्ता अनिल सिंह और मीडिया प्रभारी मो. मुमताज को मनोनीत किया गया। बैठक में उमाननंद भिंडवार, राजेंद्र यादव, देबू पंडित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...