लोहरदगा, अक्टूबर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल बी डिविजन क्रिकेट लीग का शुभारंभ रविवार को हुआ। पहला मैच सीटीसी सी और यूनाइटेड स्पोर्टस के बीच खेला गया। यूनाइटेड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36वें ओवर में 107 रन पर सिमट गई। शशिउत्तम कुमार यादव ने 28 रन और अभिषेक कुमार ने 25 रन बनाए। सीटीसीसी के ओमप्रकाश और नितिन बाखला ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी सीटीसीसी की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए। सुमित कुजूर ने 33 रन तथा अब्दुल ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। वहीं यूनाइटेड के शशिउत्तम कुमार यादव ने दो विकेट लिए। दूसरे मैच में कुडू इलेवन ने स्पोर्टिंग यूनियन को छह विकेट से हराया।स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ...