बागेश्वर, फरवरी 12 -- गरुड़। यूथ क्लब सर्किल ऑफ होप ने प्लास्टिक कचरे के उपयोग का रचनात्मक तरीका निकाला है। जहां एक ओर युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में फंसती जा रही है वहीं यूथ क्लब सर्किल ऑफ होप ने युवाओं को रचनात्मकता एक नया संदेश दिया है। क्लब सर्किल ऑफ होप के द्वारा छह को बैजनाथ झील के आस पास सफाई की गई, जिसमें प्लास्टिक कचरा निकाला गया। जैसे प्लास्टिक की बोतल, प्लास्टिक के कागज के टुकड़े, कांच की बोतलें आदि हैं। 11 फरवरी को सर्किल ऑफ होप के युवाओं द्वारा प्लास्टिक की बोतल में प्लास्टिक के कचड़े को भरा गया। प्लास्टिक कचरे को अलग अलग बोतलों में रंग करके भरा गया। अब इन बोतल को बैजनाथ लेक के किनारे पेड़ो में सजाया जाएगा यथा सौंदर्यीकरण में इस्तेमाल किया जाएगा। इस रचनात्मक गतिविधि में दिवाकर तिवारी, दीक्षा तिवारी ,श्वेता मिश्रा, सौरभ कुमार, न...