सहरसा, जुलाई 15 -- सहरसा, नगर संवाददाता सहरसा पुलिस ने चरित्र रंगदारी प्रकरण के बिचौलिया को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से दोनों पुलिसकर्मियों के मामले में कुछ पता नहीं चल रहा है। सहरसा पुलिस ने बैजनाथपुर थाना कांड संख्या-62/25 के प्राथमिकी अभियुक्त मधेपुरा जिले के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी हो की बीते मई महीने में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति प्रशिशु दारोगा रूपेश कुमार, बिचौलिया मुकेश पासवान और एक अन्य के खिलाफ सहरसा रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को जबरन उठाकर बैजनाथपुर थाना ले जाकर प्रताड़ित करते हुए नगद 29 हजार और 50 हजार रुपये आनलाइन रंगदारी वसूली करने के मामले में बैजनाथपुर थाना मे हीं रिपोर्ट दर्ज किया गया था।रिपोर्ट द...