सहरसा, मई 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सहरसा एसपी ने बैजनाथपुर थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। थानाध्यक्ष अमर ज्योती के खिलाफ जबरदस्ती रंगदारी पूर्वक फंसाने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर अवैध रूप से रूपया लेने के मामले में एसपी को शिकायत किया गया था। जिसकी जांच सदर एसडीपीओ आलोक कुमार को दी गई थी। सदर एसडीपीओ के जांच पर कार्रवाई की गई। है। मधेपुरा जिले के परमानंदपुर पथराहा निवासी अविनाश कुमार ने एसपी को आवेदन देकर बताया था कि वह पटना में रहकर बीपीएससी का तैयारी करता है। बीते तीन मई को राज्यरानी ट्रेन से पटना से सहरसा घर आ रहे थे। करीब सवा पाँच बजे शाम सहरसा रेलवे स्टेशन पर पहुँचा। सहरसा से मधेपुरा ट्रेन का टिकट लिया।प्लेटफॉर्म तीन पर मधेपुरा जाने वाली ट्रेन का इंतजार करने के दौरान अचानक 5-6 अनजान व्यक्ति मेरे पास आए और पकड़...