सहरसा, जुलाई 26 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। नगर निगम क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज के कारण शाम के समय भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे राहगीरो और वाहन चालको को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज निर्माण में हो रही देरी से उन्हें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, क्योंकि दो-तीन दिन की बारिश से चौक पर कीचड़ भर जाता है और सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं रहती। लोगों ने जल्द से जल्द अंडरपास ब्रिज का निर्माण पूरा करने की मांग की है ताकि यातायात सामान्य हो सके और लोगो को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...