बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी एवं फ़ारसी विश्वविद्यालय पटना की ओर से आयोजित बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस परीक्षा 2024 में वीपीएस कम्प्यूटर बेगूसराय ( विश्व विद्यालय अधिकृत ज्ञान संवर्धन केंद्र -227) के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में कुल 60 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। इनमें कई विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी में प्रथम स्थान - प्रीति कुमारी (80.88%), द्वितीय स्थान पूजा भारती (80.75%), तृतीय स्थान कोमल पटेल (80.38%) रहे। साथ ही प्रथम 10 में आने वाले में पंकज झा (80.25%), शिल्पी कुमारी (80.13%), लक्ष्मी कुमारी, (80.00%), आस्था भारती (80.00%), काजल कुमारी (80.00%), शिवानी कुमारी (79.88% ), संगम कुमारी (...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.