जहानाबाद, मई 5 -- मौका पाकर उसका एक साथी रुपये समेत हो गया फरार , बाइक जब्त अस्पताल मोड़ के समीप हुई छिनतई की घटना, अरवल मोड पर पकड़ाया बैंक से अपनी मां के साथ पेंशन निकाल कर जा रहे थे ग्रामीण पकड़ा गया आरोपित वैशाली के हाजीपुर का बता रहा निवासी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बैंक से पेंशन के 50 हजार रुपये निकालकर जा रहे एक व्यक्ति के बैग से रुपए छीनकर भाग रहे बाइक सवार एक उचक्के को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौका पाकर उसका एक साथी रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गया। यह घटना सोमवार की दोपहर अस्पताल मोड़ के समीप की है। उचक्के को पुलिस ने अरवल मोड़ के समीप पकड़ा। उसकी बाइक पुलिस ने जप्त कर नगर थाने में लाया है। गिरफ्तार उचक्के से उसके साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है। रुपए बरामदगी के लिए अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हो रही है। इस घटना के संबंध में पटन...