मुरादाबाद, जुलाई 22 -- डिप्टी जगन्नाथ सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटघर में मंगलवार को बैग तथा कागज से थैला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैग प्रतियोगिता के संयोजक विद्यालय के अवनीश कुमार रहे। मूल्यांकन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने किया। कक्षा 12 की नीति गोस्वामी, 11 के ऋतिक, कक्षा 10 के सूर्य प्रताप, कक्षा 9 की हर्षिता, कक्षा 8 के रवि पाल प्रथम रहे। कक्षा सात की संध्या रानी, कक्षा छह में वंशिका वाजपेई, कक्षा 5 की अनन्या चौहान, कक्षा 4 की दिव्यांशी निषाद, कक्षा तीन की कल्पना, कक्षा 2 की दिव्या व पहली में नंदिनी प्रथम रहीं। कागज से थैला बनाओ प्रतियोगिता में वंशिका कश्यप, नैंसी, भूमिका, आस्था, दीपिका, आर्य, मानवी भारद्वाज, काजल, मनीषा आदि मौजूद रहीं। बैग प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को शील्ड एवं मेडल ...