गंगापार, नवम्बर 22 -- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बैगलेस दिवस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी तालुका कौंधियारा के कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के छात्रों ने हथीगन, करछना स्थित विद्युत उपकेंद्र का शैक्षिक भ्रमण किया। विद्यालय में पहले छात्रों को विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण की मूल प्रक्रिया समझाई गई। इसके बाद बस द्वारा उपकेंद्र पहुंचकर कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर, फीडर, इनवर्टर, अमीटर और वोल्टमीटर सहित विभिन्न उपकरणों की कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया। विज्ञान शिक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने एनटीपीसी मेजा से प्राप्त विद्युत के ट्रांसमिशन तथा उपकेंद्र द्वारा वोल्टेज रूपांतरण की प्रक्रिया विस्तार से बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...