सहारनपुर, सितम्बर 30 -- बदमाशों ने सांपला मार्ग पर दूधली गांव निवासी ईश्वर चंद से नकदी से भरा बैग लूट लिया, शोर मचाने पर ड्यूटी कर रही मिशन शक्ति की पुलिस टीम ने चार बदमाशों को घेरकर कर दबोच लिया। पीडित ई-रिक्शा में सवार होकर देवबंद आ रहा था। दूधली गांव निवासी ईश्वरचंद मंगलवार शाम ई-रिक्शा से किसी काम से देवबंद आ रहे थे, इस दौरान रास्तें में रिक्शा में दो लोग ओर सवार हो गए। कुछ दूर जाने पर उन्होंने ईश्वरचंद से बैग लूट लिया और बराबर में बाइक से साथ चल रहे अपने दो साथियों को पकड़ाते हुए फरार हो गए। पीडित के शोर मचाने पर सांपला मार्ग पर ड्यूटी कर रही मिशन शक्ति टीम में शामिल महिला उपनिरीक्षक सुधा रानी और रविंद्र कसाना की टीम के साथ बदमाशों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक बैग में पांच हजार रुपये से अधिक की नकदी, बैंक पासब...