नोएडा, जनवरी 15 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 स्थित एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन पर जांच के दौरान युवक के थैले से कारतूस मिला। पुलिस ने मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा के प्रभारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस आरोपी के साथी को तलाश रही है। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से जिला अलीगढ़ के असरोही गांव निवासी कृष्ण कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह सूरजपुर में रहने वाले दोस्त प्रशांत उपाध्याय के कमरे में पर रुका हुआ था। यहां से वह सेक्टर-50 स्थित केंद्र पर परीक्षा देने के लिए कमरे से निकला। वह ऑटो में बैठकर एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन पहुंचा। यहां से मेट्रो के जरिये सेक्टर-50 जाने को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन पर टिकट लिया। टिकट लेने के बाद वह सुरक्षाकर्मियों ने बैग की जांच की। इसी दौरान उसके बैग से एक प्रतिबंधित कारतूस मिला...