बलिया, अगस्त 6 -- बलिया, संवाददाता। ट्रेनों में सवार यात्रियों के पास से भारी मात्रा में नगदी बरामद होने की घटना के बाद अन्य सुरक्षा एजेंसिया चौकन्ना हो गयी है। फिलहाल आयकर विभाग वाराणसी की टीम सोमवार को करीब 54 लाख नगदी के साथ पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर रही है। नई दिल्ली से चलकर जयनगर को जा रही 12562 डाउन स्वतंत्रा संग्राम सेनानी एक्स. से सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने जनरल कोच में सवार एक रेल यात्री के पास मौजूद बैग से करीब 54 लाख रुपये बरामद किया। मधुबनी (बिहार) जनपद के खजौनी थाना क्षेत्र के कोटिया वार्ड संख्या नौ निवासी मोहम्मद मुस्तफा ने आयकर विभाग को पूछताछ में बताया है कि वह बैग बेचने का काम करता है। हालांकि बरामद पैसे के बारें में उसने न तो कोई स्पष्ट जानकारी दिया है और न ही कागजात प्रस्तुत किया है। ऐसे में आशंका व्यक्त ...