बगहा, अगस्त 28 -- बेतिया शहर में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इन बच्चों के लिए स्कूल बैग तैयार करने वाले कारीगरों की समस्याएं कई तरह की हैं। कारीगरों ने अपनी अलग-अलग समस्याएं गिनाईं। उन्होंने सरकार से समस्याओं के निदान की मांग की है। बलराम कुमार, मोतीलाल प्रसाद, राकेश कुमार, टिंकू प्रसाद, रूपा देवी, प्रिया देवी, पूनम देवी, चंद्रबली प्रसाद, श्याम कुमार, अशोक कुमार और सुनीता देवी आदि ने बताया कि आजकल स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं के लिए निर्धारित किए गए पाठ्यक्रम और उनसे जुड़े कॉपी और किताब की संख्या को देखकर ही स्कूल बैग का साइज उसी अनुरूप तैयार किया जा रहा है। पानी की बोतल रखने तथा टिफिन रखने के लिए भी उसमें सुरक्षित जगह रखना पड़ता ...