भदोही, नवम्बर 3 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अईनछ गांव में सोमवार की सुबह विद्युत शॉर्ट सर्किट से एक बैग निर्माण इकाई में अचानक आग लग गई। अगलागी की घटना में लाखों का नुकशान हो गया। जब तक लोग आग बुझाते रौद्र रूप धारण कर चुकी आग ने लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने पूरी फैक्ट्री को l फैक्ट्री मालकिन साइना बानो ने बताया कि उन्होंने अपने घर के बगल में ही बैग बनाने का कारखाना चलती हैं। तड़के करीब पांच बजे धुएं की गंध से ग्रामीण जागे तो देखा कि फैक्ट्री से धुआं और लपटें उठ रही थीं। आग का लौ उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग को फोन किया गया। लेकिन वाहन करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा। तब तक आग ने फैक्ट्री के अंदर रखी 5 सिलाई मशीनें, रॉ मटेरियल जैसे कपड़ा, जिप, बकल और तैयार ब...