मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बैग फैक्ट्री में काम करने वाली युवती दीपा कुमारी (21) कमरे में ही फंदे से लटकी मिली। घटना रविवार देर रात की है। वह बेला छपरा गांव में किराये के कमरे में रहती थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे कमरे की वीडियोग्राफी की। एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाया। उसके बाद उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है। थानेदार परितेश गिरि ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। परिजन के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...