बगहा, दिसम्बर 1 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय अब सरकारी सकूलों में बच्चे भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह स्कूल बैग में कॉपी, किताब रखकर स्कूल जाएंगे। इसे लेकर प्रखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच बैग का वितरण किया जा रहा है। स्कूल बैग पाकर बच्चों में गजब का उत्साह दिख रहा है। इसी क्रम में चनपटिया के उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय उत्तरी घोघा में बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया। इसके पहले बच्चों के बीच कॉपी का वितरण किया जा चुका है। वद्यिालय की प्रधानाध्यापक विनीता साह ने कहा कि यह पहल बच्चों की नियमित उपस्थिति और पढ़ाई दोनों को मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि सरकारी सहायता से वद्यिार्थियों का आर्थिक बोझ कम होता है और उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चलती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से वद्यिालय भेजें। दिए गए गृह ...