हाजीपुर, मार्च 2 -- सोनपुर। संवाद सूत्रपटना से टेम्पो से सोनपुर आने के दौरान गुरूवार की देर रात सोनपुर थाने के बजरंग चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर एक सेना के जवान से उसके बैग छीन कर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने जवान को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। चाकू जवान के हाथ में लगी है। बैग में 13 हजार रूपए नकद, कपड़े और आभूषण रखे हुए थे। जवान छुट्टी पर अपने घर जा रहा था। उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पहलेजा ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घायल आर्मी का जवान सुशांत कुमार सोनपुर थाने के शाहपुर गांव का रहने वाला है। वह छुट्टी पर दानापुर से टेम्पो से अपने घर जा रहा था। इस दौरान यह घटना हुई। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के संबंध...