नई दिल्ली, जून 26 -- राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) के हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले ऐसा वाकया हुआ, जिसने न सिर्फ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को सकते में डाल दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। बात सिर्फ एक मरीज के सांप काटने की नहीं थी-बल्कि उस सांप के साथ अस्पताल पहुंचने की थी, जिसने उसे काटा था! प्रतापनगर इलाके के रहने वाले एक युवक को बीते सप्ताह एक सांप ने काट लिया। मगर जो हुआ, वह शायद ही किसी ने पहले सुना हो। वह युवक घबराया नहीं-बल्कि उसने हिम्मत दिखाई और उस सांप को पकड़कर एक बैग में डाल दिया। फिर, सीधे पहुंच गया RUHS हॉस्पिटल की इमरजेंसी में। मरीज के हाथ में था एक साधारण सा बैग. लेकिन उस बैग में छुपा था एक ऐसा जीव, जिससे अस्पताल का स्टाफ थर्रा उठा।"सांप ने काटा है, और ये रहा वही सांप" डॉक्टरों को जैसे ही मरीज ने ब...