दरभंगा, दिसम्बर 9 -- दरभंगा में किसी जमाने में बड़े पैमाने पर बैग का कारोबार होता था। लेकिन इन दिनों बैग कारोबारी बाजार के बदले हालात से परेशान हैं। बाहरी कच्चे माल की मूल्य वृद्धि से लागत बढ़ती जा रही है। वहीं, बड़ी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा से बिक्री घट गई है। अकुशल श्रमिक, मार्केटिंग का अभाव और बाजार से प्रोत्साहन नहीं मिलने से व्यवसाय में मंदा हो गया है। कारोबारी इसकी वजह बदलते दौर के अनुरूप हार्ड स्किल्स व्यवस्था व सरकारी मदद अभाव के साथ ऑनलाइन व्यापार को मानते हैं। इनका कहना है कि बैग आम जरूरत से जुड़ा उत्पाद है। इस कारण कारोबार में बड़ी कंपनियों का दखल अधिक है। ग्राहक भी नामी-गिरामी उत्पाद पसंद करते हैं। जिससे बिक्री घटती जा रही है। दरभंगा के बैग निर्माता कारोबारी बाजार के बदले हालात से परेशान हैं। बाहरी कच्चे माल की मूल्य-वृद्धि से ल...