मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ट्रेनों में यात्रियों का बैग अदला-बदली कर चोरी करने वाले गिरोह के शातिर को सोमवार की दोपहर आरपीएफ ने पकड़ा। प्लेटफार्म एक पर खड़ी मिथिला एक्सप्रेस से उतरकर भागने के क्रम में आरपीएफ ने उसे दबोचा। तलाशी में उसके पास से चार मोबाइल और 2500 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि वह बैग की अदला-बदली कर चोरी करता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि शातिर शातिर सीतामढ़ी के भवोलिया निवासी राकेश साह को रेल पुलिस को सौंप दिया गया है। पहले भी कई बार वह जेल जा चुका है। मंगलवार को उसे रेल पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...