रुद्रपुर, जून 25 -- सितारगंज। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बारिश से बुधवार की सुबह कैलाश, बैगुल व सूखी नदी में जलस्तर बढ़ गया। कैलाश नदी किनारे लगाई गई पॉलेज की सब्जियां बह गईं। नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदियों में खनन कार्य भी बंद हो गया। चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाले में पानी बढ़ने से सितारगंज-चोरगलिया-हल्द्वानी मार्ग का आवागमन बंद हो गया। लोग किच्छा होते हुए सितारगंज पहुंचे। सितारगंज में बुधवार को भी बारिश नहीं हुई, लेकिन सितारगंज में सिर्फ एक दिन बारिश हुई। बुधवार की दोपहर तक काले बादल मडराते रहे। उधर, गुरुनानकनगरी, गोठा को जोड़ने वाले जलपनियां नाले का पानी बुधवार की दोपहर में अचानक तेजी से बढ़ गया। जिससे कटाव शुरू हो गया। यहां वन विभाग की निर्माणाधीन पुलिया के किनारे में कटाव हो गया। पुलिया के दोनों ओर पिचिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाने...