गुमला, जुलाई 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। बाबा टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के शोक में मंदिर परिसर में 17 जुलाई तक किसी भी बैगा पुजारी द्वारा पूजा-अर्चना और बलि क्रिया नहीं कराई जाएगी। यह जानकारी मंदिर के मुख्य पुजारी रामकृपाल बैगा ने दी। मुख्य पुजारी ने बताया कि इस अवधि में श्रद्धालु व्यक्तिगत रूप से पूजा-पाठ कर सकेंगे,उन्हें किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी। मंदिर परिसर पूर्ववत श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा,लेकिन बैगा पुजारी शोकवश पूजन कार्य से अलग रहेंगे। 18 जुलाई से सभी बैगा पुजारी पुनः निर्धारित समयानुसार पूजन कार्य में सम्मिलित होंगे। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से सहयोग और समझदारी की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...