शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- ग्रामीणों को चीनी मिल से उड़ने वाली बैगास से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर समस्या के निराकरण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि रौसर कोठी, दनियापुर आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और राहगीरों की आंखों में चीनी मिल से उड़ने वाली बैगास पड़ रही है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है। पत्र पर भगवंत पाल, संजीव मिश्रा, राहुलपाल, राममोहन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, हरी राम सिंह, अनिल पाल आदि के हस्ताक्षर हैं। चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना प्रवीण सिंह ने बताया कि बैगास को रोकने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, फिर भी यदि किसी को समस्या है तो उनसे कार्य दिवस में संपर्क कर सकता है। आवश्यक कदम अवश्य उठाए जाएंगे।

हि...