मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैगलेस शनिवार में स्किल शिक्षा समेत कई नई गतिविधि जोड़ी गई है। शिक्षा विभाग ने बैगलेस शनिवार का नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। शनिवार को जिले के शिक्षक के उठाए गए सवाल पर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि बिहार के 70 हजार से अधिक स्कूलों में इस नई गाइडलाइन के तहत बैगलेस शनिवार का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि 10 से 15 दिनों में इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिले के बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक केशव कुमार ने इस सवाल को उठाया था कि बैगलेस शनिवार के नाम पर स्कूलों में सुरक्षित शनिवार के सिवाए कुछ नहीं हो रहा है। ऐसे में यह केवल कागजी खानापूर्ति तक सिमट गया है। स्कूलों में तीन साल बाद भी नहीं पहुंची मार्गदर्शिका त...