जहानाबाद, अप्रैल 26 -- कुर्था, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम में कुर्था प्रखंड के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय निघवां में सुरक्षित शनिवार के तहत आगलगी के खतरों से बचाव की जानकारी फोकल शिक्षिका शारदा कुमारी ने बच्चों को दी। प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर ने आपदा प्रबंधन के तहत बताया कि पूजा पाठ के दौरान अगरबत्ती को जलाकर छोड़ देने, बीड़ी, सिगरेट के सुलागते टुकड़े को इधर-उधर फेंकने के कारण, शादी विवाह में पटाखा छोड़ने के कारण आगलगी की घटनाएं होती है। उन्होंने बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने वाले आग के बारे में भी बताया। उन्होंने इसके बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अग्निशमन यंत्र का प्रयोग के बारे मे भी विस्तार पूर्वक जानक...