नई दिल्ली, जुलाई 9 -- यूपी के कानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्धा की हत्या कर 23 लाख की लूट को अंजाम दिया। उस दौरान बुजुर्ग पति बाजार से खरीदारी करने गए थे। वापस लौटने पर कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और फोन पर बेटों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। देर रात तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। रामबाग में रहने वाले सुनील कृष्ण मिश्रा हरसहाय जगदंबा इंटर कॉलेज में केमिस्ट्री के हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पद से रिटायर हो चुके हैं। साथ में 71 साल की पत्नी प्रेमलता रहती थीं। वह पैरालिसिस से पीड़ित थीं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा पुत्र प्रवीन लखनऊ में आईआईटी की कोचिंग पढ़ाता है, जबकि छोटा रवि ब्रिटेन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।...