जमशेदपुर, अगस्त 16 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। एमजीएम थाना क्षेत्र के नरगा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में चोरी की असफल कोशिश मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना के बाद गुरुवार को पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैंक के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की और गैंस कटर से कैश सेफ काटने की कोशिश की थी। लेकिन सायरन बज जाने के कारण वे मौके से भाग निकले। घटना में करीब 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है और फुटेज खंगालकर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। गुरुवार को एसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसपास के इलाके में छापेमारी भी की। मौके पर जुटाए...