गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- अमेठी। संवाददाता। बीते सोमवार की रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गरथोलिया गांव में निस्कासन कार्यक्रम के दौरान गोली लगने से हुई 18 वर्षीय देव यादव की मौत का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना के वक्त तमंचे की गोली के बैक फायर करने से देव की मौत की बात उसके दोस्तों द्वारा बताई गई थी। लेकिन पुलिस की जांच में सच सामने आ गया। मृतक के दो दोस्तों ने ही मामूली कहासुनी से आक्रोशित होकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के गरथोलिया गांव में बीते सोमवार रात मस्तराम यादव के 10 वर्ष बाद पुत्री जन्म के उपलक्ष्य में आयोजित निस्कासन समारोह के दौरान पूरे मुराइन मजरे गरथोलिया निवासी 18 वर्षीय देव यादव पुत्र संजय ...