रामगढ़, नवम्बर 20 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। बैक डेट से एग्रीमेंट और नोटरी में कथित फर्जी टिकट के इस्तेमाल के मामले को लेकर बुधवार को सीबीआई की टीम ने जांच तेज कर दी। दोपहर लगभग 3 बजे सीबीआई अधिकारी व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन पहुंचे। जहां उन्होंने एक महिला अधिवक्ता से पूछताछ की और उनके हस्ताक्षर का मिलान किया। इस दौरान अधिवक्ता भवन परिसर में अचानक सीबीआई की मौजूदगी से हलचल मच गई। सूत्रों के अनुसार नोटरी प्रक्रिया में फर्जी टिकट के इस्तेमाल को लेकर अधिवक्ताओं के बीच चर्चा तेज है। इसी संदर्भ में सीबीआई ने प्रारंभिक स्तर पर कई दस्तावेजों की जांच शुरू की है। रामगढ़ आने से पहले सीबीआई की टीम गोला इलाके में भी सक्रिय रही। टीम ने वहां एक अधिवक्ता के घर पहुंचकर पूछताछ की। चर्चा है कि गोला से सीबीआई अधिकारियों ने नोटरी रजिस्टर को अपने...