रांची, अप्रैल 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में बैक टू स्कूल (रुआर-2025) अभियान की सोमवार से शुरुआत हो गई। इसके तहत 10 मई तक ड्रॉप आउट और अनामांकित बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जाएगा। अभियान की शुरुआत झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने वर्चुअल बैठक के साथ की। राज्यस्तरीय वर्चुअल बैठक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता लकड़ा, धीरसेन सोरेंग समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए। शशि रंजन ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेन का उद्देश्य स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है। साथ ही, ड्रॉप बॉक्स के बच्चों और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। राज्य स्तर से लेकर संकुल और विद्यालय स्तर तक इस अभियान का असर दिखना च...