भभुआ, अगस्त 28 -- पेज तीन रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र सबार-भितरीबाध पथ में अमांव गांव के पास चेनारी मोड़ पर बैक करने के दौरान एक हाइवा चाट में चला गया। चालक के सुझबुझ से हाइवा पलटने से बचा गया। अगर हाइवा पलटा होता तो दुर्घटना भी हो सकती थी। हालांकि इस दौरान करीब दो घंटे तक अन्य वाहनों का परिचालन बंद रहा। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन पर सीमेंट लोड था। हाइवा को लेकर चालक उक्त पथ से होकर रोहतास जिला के चेनारी जा रहा था। वह अपने वाहन को लेकर चेनारी मोड़ से चंद दूरी आगे बढ़ गया। जब उसे इसकी जानकारी हुई तो अपने वाहन को रोककर पीछे करने लगा। इसी दौरान अनियंत्रित होकर हाइवा सड़क के चाट में चला गया। चालक ने सतर्कता के साथ वाहन को रोक दिया। जेसीबी मंगाकर हाइवा को चाट से बाहर निकाला गया। इसके बाद आवागमन समान्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...