लखनऊ, जुलाई 13 -- बालागंज में शनिवार देर रात बैक हो रहे मौरंग लदे ट्रक के नीचे कुचलकर युवक की मौत हो गई। दो घंटे तक वह ट्रक के दो पहियों के बीच फंसा रहा। ठाकुरगंज पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक का पिछला हिस्सा उठवाकर शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। उधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात 1:30 बजे हरदोई रोड पर बालागंज चौराहे के आगे मौरंग लदा ट्रक बैक हो रहा था। इस बीच वहां से गुजर रहा कल्लू (28) ट्रक के नीचे आ गया। राहगीरों की चीख पुकार पर ड्राइवर ने ट्रक रोका। युवक ट्रक के दो पहियों के बीच फंसकर कुचल गया है। यह देश ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस टीम ने कल्लू को बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने क्रेन मंगवाई। क्रेन की मदद से ट्र...