बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। कपकोट तहसील के लीती गांव में बैक करते समय एक बोलेरो जीप खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के लोग उसे जिला अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। घटना की जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल के अनुसार रविवार की सुबह लीती गांव निवासी 27 वर्षीय चालक डिगर सिंह पुत्र लाल सिंह बोलेरो जीप को बैक कर रहे थे। इसी दौरान जीप बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तथा आसपास के लोग उन्हें जिला अस्पताल लाए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी...