प्रयागराज, फरवरी 19 -- सीएमपी महाविद्यालय में बुधवार व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता बीएचयू में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर गोपाल नाथ ने बताया कि बैक्टीरियोफेज (जीवाणु भोजी) हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं। इनकी सहायता से हम लोग किसी भी पुराने से पुराने रोगों को ठीक कर सकते हैं। डॉ. जनार्दन कुमार ने बताया कि हम किस प्रकार से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी बना सकते हैं। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने विशेषज्ञों का आभार जताया। संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. सरिता श्रीवास्तव किया। कार्यक्रम में प्रो. संजय सिंह, प्रो. मंजू श्रीवास्तव, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. यशवंत कुमार, डॉ. दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...