प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। धूप कम होने के बावजूद अस्पताल में उल्टी, दस्त और पेट दर्द के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। डॉक्टर इसके लिए बैक्टीरिया से संक्रमित खाना व पानी को जिम्मेदार बताते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत बता रहे हैं। छोटी आंत में पहुंचकर संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया से बचाव के उपाय समझा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में उल्टी-दस्त और पेट में मरोड़ की शिकायत लेकर आने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। मंगलवार को इमरजेंसी में दोपहर तक ही पेट में संक्रमण के आधा दर्जन मरीज आ गए थे। डॉ. मनोज खत्री का कहना है कि इस समय धूप कम हुई तो कुछ लोगों को लग रहा है कि अब गर्मी से पेट खराब होने का खतरा कम हो गया है। वे खुले में सड़क किनारे बिक रहे चाट खाने से भी नहीं चूक रहे। खाना खान...