वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अधूरी सफाई, बैक्टीरियल इन्फेक्शन और सीलिंग की कमी से दांतों का रूट कैनाल असफल हो सकता है। यह जानकारी चेन्नई के रूट कैनाल विशेषज्ञ डॉ. गोपीकृष्ण ने दी। वह रविवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) वाराणसी शाखा की ओर से पांडेयपुर स्थित एक होटल में हुए व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतिभागियों को दोबारा रूट कैनाल करने की तकनीक, आवश्यक सावधानियां और आधुनिक दवाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही विधि और धैर्य से किया गया री-ट्रीटमेंट मरीज के दांत को सुरक्षित रख सकता है। इस अवसर पर पूर्वांचल के लगभग तीन सौ डेंटल सर्जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आईडीए वाराणसी शाखा के सचिव डॉ. अमर अनुपम ने डॉ. गोपीकृष्ण को सम्मानित किया। इस दौरान आइडीए अध्यक्ष डॉ. राधा कटियार, नेशनल प्रेसिडेंट ड...