रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। ग्राम बैकुण्ठपुर में बुधवार को आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 597 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। शिविर के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में 23 विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर ही आवेदन लेकर पंजीकरण किया और कई पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 437 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण...