मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता बैरिया गोलंबर स्थित अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल पार्क में प्रवेश व निकास द्वार बनेगा। साथ ही बंद पड़ा वाटर फाउंटेन चालू किया जाएगा। इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव संदीप शेखर प्रियदर्शी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह के सचिव अरुण कुमार शुक्ला द्वारा पार्क की उपेक्षा किए जाने के संबंध में दी गई जानकारी की चर्चा की है। सचिव अरुण कुमार शुक्ला के पूर्व में भी डीएम व अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...