देहरादून, नवम्बर 8 -- श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या पर शुक्रवार रात्रि को आवास विकास मैदान में उत्तरकाशी के प्रसिद्ध पंचतत्व बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। बैंड के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली और कुमाऊँनी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद गायक अनुराग नौटियाल, अरविंद चौहान और विकास पंचोला ने 'ताछुमा ताछुमा छुमा', 'ज्ञानसू लग्यूं घुनडुं बांधियों रांसु नरु-बिजोला', 'सिल्की बांद', 'चैत की चैत्वाली', 'सीमा पानी सी', 'तेरी माया मां' लोकप्रिय गीतों से माहौल को संगीतमय बना दिया। बैंड के साथ टीम प्रबंधक तरुण बिजल्वाण, कीपैड पर रोहित व सोमेश, तबले पर शंकर, ढोलक पर अरुण, अन्य वाद्य यंत्रों पर ऋषभ, सतेंद्र, ईशान और कन्हैया ने बेहतरीन जुगलबंद...