देहरादून, सितम्बर 18 -- बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर गुरूवार को डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने बैठक की। नगर निगम साभागार में हुई इस बैठक में मेयर, नगर आयुक्त, पार्षद और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीएम ने मेले की तैयारियों का विवरण देते हुए अधिकारियों से भी सुझाव मांगे। डीएम ने मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। मेले के लिए यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...