गोपालगंज, अगस्त 27 -- स्थानीय थाने के सिरसा मानपुर गांव से 28 जुलाई को लापता हुआ था बच्चा बच्चे की मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी, चाइल्ड केयर देवरिया में मिला बच्चा फोटो नंबर 12- बैकुंठपुर के सीरसा गांव से लापता बच्चा अपने परिजनों के साथ बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के सिरसा मानपुर गांव से 28 जुलाई को लापता बच्चे को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया से बरामद कर लिया है। बच्चे की बरामदगी सहायक अवर निरीक्षक महेश कुमार पासवान ने की। वह देवरिया के चाइल्ड केयर में रह रहा था। बता दें कि सिरसा मानपुर गांव की सितारा खातून ने अपने बेटे दिलशेद अंसारी के रहस्यमय ढंग से लापता के होने मामले में बैकुंठपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी अवधेश दीक्षित के जनसंवाद कार्यक्रम में भी उन्होंने अपने बच्चे की बरामदगी की गुहार लगा...