गोपालगंज, अप्रैल 25 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के अति कुपोषित बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि कतालपुर गांव के लखेन्द्र साह के दो वर्षीय पुत्र को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. मनीष कुमार ने उक्त बच्चे के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें बच्चे में कुपोषण के लक्षण पाए गए। इसके बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। एमओआईसी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में उक्त बच्चे को एक सप्ताह तक रखकर इलाज किया जाएगा। उसकी मां को भी देखभाल के लिए सदर अस्पताल में रहने की व्यवस्था होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...