गोपालगंज, सितम्बर 30 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को स्थानीय सीएचसी 54 महिलाओं एवं युवतियों की स्वास्थ्य जांच की गयी। सदर अस्पताल गोपालगंज से पहुंची कैंसर स्क्रीनिंग टीम द्वारा ओरल, ब्रेस्ट और सर्विक्स की जांच की गयी। टीम में शामिल डॉक्टरों ने जागरूकता अभियान भी चलाया। जांच के दौरान ओरल कैंसर का एक मरीज संदिग्ध पाया गया। डॉक्टरों ने महिलाओं में बच्चेदानी से संबंधित परेशानियों को बारे में जानकारी ली। स्थानीय डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर जिला अस्पताल गोपालगंज की डीटीओ डॉ संजू कुमारी, स्टाफ नर्स बलिराम यादव, आशा सोरेन, डीईओ आकाश यादव, सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ राजकुमार, डॉ शशि शेखर,डॉ मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...